नई दिल्ली, मार्च 1 -- मार्च शुरू हो चुका है। मौसम बदलने लगा है। आहिस्ता से ही सही लेकिन अब गर्मी दस्तक देने वाली है। टेम्परेचर एकदम तेजी से बढ़ेगा और आपके लिए काम क्या आराम तक करना मुश्किल हो जाएगा। चिलचिलाती गर्मी में कैसे हो काम औऱ कैसे किया जाए सुकून से आराम? इस सवाल के जवाब में सामने आते हैं एसी। एक अच्छा एसी 30-35 क्या 40 डिग्री तक के टेम्परेचरमें भी आपको सुकून देने में मदद करता है। ऐसे में एक स्पिल्ट एसी खरीदने का ये सबसे अच्छा मौका है। इस समय एसी के दाम कम हैं और अमेजन पर कई तरह के ऑफर भी मिल रहे हैं। यहां आपको बता रहे हैं Best Split AC की बढ़िया डील्स के बारे में। साथ ही आपको उनकी स्पेसिफिकेशन, क्यों खरीदें और क्यों ना खरीदें जैसी डिटेल्स भी यहां दी गई हैं ताकि आप ले सकें अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से एक सही फैसला Carrier 2 Ton एस...