नई दिल्ली, फरवरी 26 -- इस गर्मी में पोर्टेबल एयर कंडीशनर खरीदना समझदारी भरा काम हो सकता है। भारत में, कई घरों में खिड़की या स्प्लिट एसी लगाने की फैसिलिटी नहीं होती. ऐसे हालात में पोर्टेबल एसी का ऑप्शन आपको राहत पहुंचाने के लिए ही है। पोर्टेबल एसी के कई फायदे हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाना बेहद आसान है। इसके अलावा इसे सेट करने के लिए आपको सिर्फ एक बिजली कनेक्शन और वेंटिलेशन की जगह की जरूरत पड़ती है। परमानेंट एसी की तुलना में ये पोर्टेबल एसी के इस्तेमाल में आपके पैसे भी कम खर्च होते हैं और साथ ही ये बिजली भी बचाता है। गर्मी से परेशान हैं या फिर कपड़े सुखाने में लग रहा है ज्यादा वक्त? तो लाइए HOOMEE का 560 सेंटीमीटर वाला Window Seal, Cloth Accessory for Portable Air Conditioner and Tumble Dryer! ये आपके...