नई दिल्ली, फरवरी 20 -- भारत में गर्मी ने जोरदार दस्तक दे दी है। जैसे-जैसे इसका असर बढ़ेगा, गर्मी की मार झेलना मुश्किल होता जाएगा। खासकर तब जब टेंपरेचर 40degC से ऊपर चला जाएगा। बार-बार पावर कट और लोड शेडिंग भी आपका सिरदर्द बढ़ा देंगे। ऐसे हालात में आपको जरूरत पड़ेगी एक ऐसे बेहतरीन इन्वर्टर की जो आपको तपती गर्मी से छुटकारा दिला दे और बजट में भी फिट हो। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Luminous इन्वर्टर के अलग-अलग ऑप्शन जो आपकी मुश्किल को आसान करके रहेंगे। गर्मी का मुकाबला करने के लिए आपको बस इन टॉप-8 इन्वर्टर में से अपनी पसंद और जरूरत के ऑप्शन को चुनना है।   ल्यूमिनस Zelio+ 1100 प्योर साइन वेव इन्वर्टर का बैकअप काफी रिलायबल है। इसे इंस्टॉल करना भी काफी आसान है। स्टाइलिश लुक और जबरदस्त डिजाइन वाले इस इन्वर्टर में एलसीडी डिस्प्ले भी दिया गया है...