नई दिल्ली, जून 8 -- हर साल 8 जून को नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ दोस्ती सेलिब्रेट करने और उनके साथ बिताए गए अनमोल समय का जश्न मनाने का है। इस खास मौके पर आप अपने यारों को कुछ मैसेज भेजकर स्पेशल फील करवा सकते हैं। यहां देखिए दोस्तों को भेजने के लिए बेस्ट मैसेज जो दोस्ती के रंग को और भी गहरा कर देंगे। 1) कहते है हौसलों से उड़ान होती है, सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है, जिन्दगी में सब कुछ मिल जाता है, जब हमारी दोस्ती में जान होती है। हैपी बेस्ट फ्रेंड डे 2) हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है, दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं, रिश्तो को तो हम निभाते ही है, पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है। हैपी बेस्ट फ्रेंड डे 3) मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती, एक साथी मिलने स...