नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- गेमिंग, एडिटिंग या फिर मल्टी टास्किंग हर एक काम में बड़ी स्क्रीन को बेहतर माना जाता है, लेकिन अगर बड़ी स्क्रीन के साथ हायर रिफ्रेश रेट और एक्यूरेट कलर्स और ब्राइटनेस दी जाए, तो न सिर्फ स्मूथ गेमिंग कर पाएंगे, बल्कि एडिटिंग के दौरान कलर्स की वजह से शानदार एडिटिंग होगी और ब्राइटनेस की वजह से मल्टी टास्किंग में सुविधा रहेगी। इसीलिए हम आपके लिए गेमिंग, एडिटिंग और मल्टी टास्किंग समेत हर तरह के कामकाज के लिए बिल्कुल फिट मॉनिटर के कुछ शानदार ऑप्शन्स लेकर आए हैं... यह 100Hz रिफ्रेश रेट, 99% sRGB कलर कवरेज और IPS FHD डिस्प्ले के साथ आता है, जो स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस और शानदार कलर एक्युरेसी देता है। इसके साथ ही आपको USB-C सहित कुल 5 USB 3.2 पोर्ट्स, HDMI, DisplayPort और VGA जैसे मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं। यह ...