नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- बढ़ती गर्मी अब बर्दाश्त के बाहर हो रही है। चैन की सांस लेना तब औऱ मुश्किल हो जाता है जब घर में जाकर भी ठंडक ना मिले। ऐसे में जरूरी है कि घर को इस गर्मी के लिए तैयार किया जाए। घर में अगर अब पंखे, कूलर से काम चलना बंद हो गया है तो अब समय है कि एक एसी खरीद लिया जाए। हमेशा आपको बड़े एसी खरीदने की जरूरत नहीं होती। आप अपने घर के किसी एक हिस्से को ऐसी कूलिंग के लिए चुन सकते हैं कम से कम जहां बैठकर आपको चैन मिल, ठंडक मिले। इसके लिए आप एक टन के एसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं। ये एसी सिर्फ आपके कमरे को ही ठंडा नहीं करते बल्कि एनर्जी भी बचाते हैं। बेस्ट एक टन एसी तेजी से कूलिंग देते हैं, स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं और शांति से बिना शोर किए काम करते हैं। किसी भी लिविंग स्पेस के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। ये एसी इ...