नई दिल्ली, मई 17 -- Bengaluru Weather Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का रीस्टार्ट आज से हो रहा है, लेकिन 2025 के सीजन की बहाली पर बुरा असर पड़ सकता है। 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच शेड्यूल है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले बारिश हो रही है। ऐसे में आईपीएल 2025 का रीस्टार्ट फीका पड़ सकता है और फैंस को निराशा हाथ लग सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर से शनिवार शाम तक गरज के साथ बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट ने भी शाम को एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है। इतना ही नहीं, मैच की पूर्व संध्या पर RCB और KKR दोनों के ट्रेनिंग सेशन्स के समय में मौसम ने अहम भ...