नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को शानदार मौका देते हुए प्रोजेक्ट इंजीनियर-I के 40 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी और आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह अवसर खास तौर पर उन पेशेवरों के लिए महत्वपूर्ण है जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री और चार वर्षों का अनुभव है। पदों के लिए योग्यता के तहत उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही न्यूनतम चार साल का प्रासंगिक कार्यानुभव अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से साक्षात्कार के आधार पर होगी, हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर...