नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Begusarai District Seats Overall Result: बिहार की औद्योगिक जिले बेगूसराय की सात विधानसभा सीट बेगूसराय, बछवाड़ा, तेघड़ा, चेरिया बरियारपुर, साहेबपुर कमाल, बखरी और मटिहानी में वोटों की गिनती खत्म हो गई है। चुनाव आयोग सातों सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बेगूसराय में एनडीए ने 5 और महागठबंधन ने दो सीटें जीत ली हैं। तेघड़ा, बछवाड़ा और बेगूसराय में भाजपा का कमल खिला है तो मटिहानी और साहेबपुर कमाल में आरजेडी की लालटेन जली है। वहीं बखरी में एलजेपी और चेरिया में जेडीयू को कामयाबी मिली है। 2020 के चुनाव में बेगूसराय की सात सीटों में 4 सीटें जीतकर महागठबंधन ने बढ़त बनाई थी, जबकि एनडीए को मात्र 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था। 1 सीट लोजपा ने जीती थी, जिसके इकलौते विधायक बाद में जेडीयू में शामिल हो गए। बेगूसराय जिले की तीन सीट म...