मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- चार वर्षीय बीएड करने के बाद छात्र अब पीजी में दाखिले के लिए भटक रहे हैं। राज्य में सिर्फ बीआरएबीयू में ही चार वर्षीय इंट्रीग्रेटेड बीएड का कोर्स चलता है। नई शिक्षा नीति के तहत लागू हुए सीबीसीएस कोर्स में चार वर्षीय स्नातक के बाद एक वर्ष का पीजी करना है। यहां से सत्र 2019-23 और सत्र 2020-24 में बीएड करने वाले विद्यार्थी अब पीजी करना चाह रहे हैं, लेकिन विवि ने अब तक इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है। इससे आगे की पढ़ाई अटक रही है। कई विद्यार्थियों ने विवि में आवेदन देकर इसका रास्ता निकालने की मांग की है। इन दोनों सत्रों में ॄ200 से अधिक विद्यार्थियों ने चार वर्षीय बीएड किया है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले को एडमिशन कमेटी में रखा जाएगा। चार कॉलेजों में चार वर्षीय बीएड के लिए 40...