मुजफ्फरपुर, मार्च 18 -- बिहार समेत देश के सभी बीएड कॉलेजों में संसाधन केंद्र खोले जाएंगे। बीएड की निगरानी करने वाली संस्था एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्) ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव वर्ष 2025 से ही लागू किया जाना है। संसाधन केंद्रों में शिक्षण सामग्री तैयार की जाएगी। यह संसाधन केंद्र दो वर्षीय और चार वर्षीय दोनों तरह के बीएड कॉलेजों में खोले जाएंगे। एनसीटीई का कहना है कि बीएड कॉलेजों में स्कूल में पढ़ाई जाने वाली शिक्षण सामग्री बीएड करने वाले छात्र ही शिक्षकों की मदद से तैयार करेंगे। इससे उनमें पढ़ाने और विषय संबंधित कौशल का विकास होगा। बीआरएबीयू के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज साइंस प्रो.अरविंद कुमार का कहना है कि इस प्रस्ताव से बीएड के छात्रों में नवाचार विकसित होगा।केंद्र में एजुकेशनल टॉयज का भी होगा निर्माण संसाधन के...