मृत्युंजय, मई 9 -- BEd 4 Year Course , NCTE ITEP Course : बिहार में चलने वाले 335 बीएड कॉलेज चार वर्षीय इंटीग्रेडेट बीएड की पढ़ाई की दौड़ से फिलहाल बाहर हो गये हैं। एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) ने शैक्षिक वर्ष 2026-27 के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की पढ़ाई शुरू करने के लिए आवेदन मांगे हैं। एनसीटीई ने आवेदन के लिए मानक भी तय कर दिये गये हैं। आवेदन करने के लिए कॉलेजों को नैक और एनआईआरएफ रैंकिंग मिलाकर 10 अंक होने चाहिए। सूबे में बीएड कॉलेजों में अभी एनआईआरएफ और नैक का मूल्यांकन नहीं हुआ है। हालांकि, बीआरएबीयू के एक कॉलेज ने 10 अंक होने का दावा किया है और वह आवेदन की तैयारी कर रहा है। बीआरएबीयू के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज आर्ट्स एंड कॉमर्स प्रो. राजीव कुमार ने बातया कि एनसीटीई का नोटिस मिला है। चार वर्षीय बीएड के लिए जो मानक तय क...