वरीय संवाददाता, फरवरी 22 -- नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के एनसीटीई रेगुलेशन रेग्यूलेशन-2025 को केन्द्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इस मंजूरी के बाद विद्यालयों के शिक्षक बनने की पढ़ाई के नियमों में बदलाव को हरी झंडी मिल गई है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 से बीएड का प्रारूप और पाठ्यक्रम बदल जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। एनसीटीई रेग्यूलेशन-2025 का मसौदा राज्यों और विश्वविद्यालयों को भेज दिया गया है। आठ मार्च तक इस पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। यह बदलाव लगभग 11 सालों के बाद शिक्षक बनने के पाठ्यक्रम में किया जा रहा है। इसमें पीजी के बाद एक साल का बीएड, स्नातक डिग्री के बाद दो साल का बीएड, प्लस टू के बाद चार साल का बीएड और एमएड डिग्री की पढ़ाई को भी मंजूरी मिल गई है। खास बात यह है कि दस वर्षों के...