नई दिल्ली, मई 9 -- देश भर के बीएड कॉलेजों में चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले इस साल भी होते रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में पहले की तरह ही एडमिशन देने की अनुमति दे दी है। पहले एनसीटीई ने चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स को आईटीईपी कोर्स में बदलने के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की समयसीमा तय की थी। इसलिए 2025 से चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला प्रतिबंधित था। लेकिन अब एनसीईटी ने इस समयसीमा को शैक्षणिक सत्र 2025-26 बढ़ाकर 2026-27 कर दिया है। यानी 2026 से चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले नहीं होंगे।Rajasthan PTET : एनसीटीई की अनुमति के बाद 4 वर्षीय बीएड के लिए पीटीईटी के आवेदन खुले एनसीट...