नई दिल्ली, फरवरी 13 -- प्रश्न : मैंने इस वर्ष बीएड कोर्स पूरा किया है और आगे पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहती हूं। एमएड और एमए इन एजुकेशन कोर्स में क्या फर्क है? मुझे कौन सा पाठ्यक्रम करना चाहिए? कृपया सलाह देने का कष्ट करें। करियर काउंसलर का उत्तर - किसी भी प्रोफेशन में औसत से बेहतर करने के लिए उस विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करना हमेशा ही बेहतर होता है, क्योंकि इससे आपको एक अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता प्राप्त हो जाती है। बीएड यानी बैचलर इन एजुकेशन के बाद जो दो पाठ्यक्रम लोकप्रिय हैं, वे एमएड यानी मास्टर इन एजुकेशन एवं एमए यानी मास्टर ऑफ आर्ट्स इन एजुकेशन हैं। उक्त दोनों पाठ्यक्रमों की अवधि 2 वर्ष है, परंतु इन दोनों में कुछ बुनियादी फर्क हैं 1 कोर्स में प्रवेश यदि आप एमएड यानी मास्टर इन एजुकेशन कोर्स में दाखिला चाहते हैं, तो बीएड जरूरी है। एमएड कोर्...