नई दिल्ली, मार्च 3 -- अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। लेकिन फिल्म बी-हैपी में उन्हें ऐसे डांस करते देखना हैरान करने वाला है। आज अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म बी हैपी का ट्रेलर शेयर किया है जिसे देखने के बाद ऑडियंस इस प्यारी इस फिल्म का इंतजार करेंगे। फिल्म एक डांस रियलिटी शो पर बेस्ड है जिसमें एक्टर के किरदार की बेटी इनायत वर्मा भाग लेती है। नोरा फतेही भी अहम किरदार निभाती नजर आ रही है। इस ट्रेलर का अंत मजेदार तो फिल्म दमदार होने वाली है। बी हैपी के ट्रेलर की शुरुआत धारा नाम की एक प्यारी से बच्ची के सपने से होती है। उसे डांसर बनना है इसलिए उसे मुंबई जाना है। पहले एक खडूस पिता की तरह अभिषेक का किरदार मना करता है लेकिन बाद में बच्ची के सपने के लिए मान भी जाता है। डांस रियलिटी शो के ख...