नई दिल्ली, जुलाई 25 -- भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में महिंद्रा का कद बढ़ गया है। उसकी BE 6 और XEV 9e दोनों इलेक्ट्रिक कारों को जबरदस्त सफलता मिली है। ऐसे में कंपनी इन कारों के साथ अपनी सफलता का सफर और भी आगे बढ़ाना चाहती है। दरअसल, कंपनी इन्हें कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स के साथ लेकर आई है। हाल ही में कंपनी ने इन दोनों के वैरिएंट लाइनअप को Pack Two B79 के साथ बढ़ाया है। अब सोशल मीडिया पर इसका होमोलोगेशन डॉक्यूमेंट लीक हुआ है। जिससे पता चलता है कि महिंद्रा अपनी वैरिएंट लाइनअप को बढ़ाने जा रही है। महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के पैक टू B79 वैरिएंट लॉन्च होने के बाद कंपनी इसके वैरिएंट लाइनअप को और बढ़ाने जा रही है। इस बार कंपनी ने पैक थ्री और पैक थ्री सेलेक्ट ट्रिम लेवल पर ध्यान दे रही है, ताकि ज्यादा बैटरी ऑप्शन के साथ इसे और ...