ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 23 -- ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की छात्रा ज्योति के सुसाइड केस की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की टीम मंगलवार को यूनिवर्सिटी पहुंची। टीम के सदस्य पुलिस से भी मिले और मामले की जानकारी जुटाई। शारदा यूनिवर्सिटी के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार की शाम गुरुग्राम की रहने वाली बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में फैकल्टी पर मानसिक रूप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने महिला प्रोफेसर सैरी वशिष्ठ और प्रोफेसर महेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों प्रोफेसर, डीन और एचओडी समेत सभी छह नामजद प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए य...