पटना, सितम्बर 20 -- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर दूसरे राउंड में दाखिले की तिथि जारी कर दी है। दूसरे राउंड का आवंटन रिजल्ट 22 सितंबर को जारी होगा। पहले व दूसरे राउंड के लिए फ्री एग्जिट 23 से 24 सितंबर तक ले सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया 24 से 27 सितंबर तक चलेगी। बीसीईसीईबी ने कहा है कि दूसरे राउंड में आवंटित संस्थानों में तय समय पर प्रमाण-पत्र सत्यापन कराना होगा। सेकेंड राउंड में नामांकन प्रक्रिया अनिवार्य होगा। अगर अभ्यर्थी तीसरे राउंड काउंसिलिंग के लिए अपग्रेड चाहते हैं तो उन्हें 'यस' अगर अपग्रेड नहीं चाहते हैं तो 'नो' का विकल्प चयन कर सकते हैं। अगर किसी कारणवश दूसरे राउंड काउंसिलिंग में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी काउंसिलिंग रद्द हो जाएगी। साथ ही राशि जब्...