पटना, जुलाई 8 -- BCECE Bihar Polytechnic , paramedical counselling dates : बीसीईसीईबी ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई) के लेटरल एंट्री के तहत नामांकन की तिथि जारी कर दी है। नामांकन के लिए सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है। सरकारी पॉलिटेक्निक में लेटरल एंट्री के तहत 46 पॉलिटेक्निक कॉलेज में 1102 व 12 निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में 304 सीटों पर नामांकन होगा। इन सीटों पर दाखिला के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग आठ से 11 जुलाई तक कर सकते हैं। पहले राउंड के तहत प्रोविजनल सीट आवंटन 15 जुलाई को जारी होगा। प्रोविजनल सीट आवंटन पर आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद फाइनल सीट आवंटन रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। नामांकन 20 से 22 जुलाई तक होगा।इंजीनियरिंग में नामांकन को 10 से चॉइस फिलिंग बीसीईसीईबी ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्र...