नई दिल्ली, मई 1 -- BCECEB DCECE 2025 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 6 मई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले आवदेन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 थी। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग , पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) , पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय) कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवदेन किया जा सकता है। पॉलिटेक्निक के 16170 सीटों, जीएनएम के 3524 व एएनएम के 7527, ड्रेसर के 690 सीटों के साथ विभिन्न कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय) पाठ्यक्रम में डिप्लोमा इन फार्मेसी, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक, जीएनएम, एएनएम, डेंटल मैकेनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स ...