वरीय संवाददाता, अप्रैल 8 -- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। आवेदन शुल्क एक मई तक जमा होगा। आवेदन फॉर्म में दो से तीन मई तक सुधार होगा। एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि बाद में जारी होगी। सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 750 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 480 रुपये है। डीसीईसीई के तहत पॉलिटेक्निक ( अभियंत्रण), पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) में दाखिले होगा। इसके लिए छात्र 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह या जून के ...