पटना, अप्रैल 9 -- बीसीईसीई यानी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आज 10 अप्रैल से आवेदन शुरू हो गए हैं। राज्य के इंजीनियरिंग इससे अंडर ग्रेजुएट कोर्स, संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान पटना में बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स के फर्स्ट ईयर में एडमिशन होगा। जेईई मेन परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के दो चक्रों की ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद रिक्त सीतों को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा संचालित बीसीईसीई 2025 के पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थियों से मेरिट कम ऑप्शन के आधार पर दो ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से भरा जाएगा। इनमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के तहत संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वूमेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नवोदय कॉम्पलेक्स, कमलेश्वर नगर, दरभंगा के कोर्स भी शामिल होंगे।बिहार संयुक्त प...