नई दिल्ली, जून 3 -- BCECE Exam 2025 : बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2025 के पटना स्थित दो परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। बीसीईसीई की पूर्व निर्धारित परीक्षा की तिथि 7 जून और 8 जून के लिए एडमिट कार्ड को रद्द कर दिया गया है। नई तिथियां 8 जून और 9 जून के लिए नए एडमिट कार्ड कल 4 जून को जारी होंगे। इन एडमिट कार्ड bceceboard.bihar.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा।परीक्षा केंद्र कोड- 110 पुराना परीक्षा केंद्र - महंत हनुमान शरण एसआर सेकेंडरी स्कूल, राजापुर, मेनपुरा, पटना। नया परीक्षा केंद्र- बापू परीक्षा परिसर (ब्लॉक ए ) फर्स्ट फ्लोर कुम्हरार, पटना। परीक्षा केंद्र कोड- 126 पुराना परीक्षा केंद्र - गवर्नमेंट गर्ल्स एसआर सेकेंडरी स्कूल, नियर चितकोहरा ओवर ब्रिज, गर्दनीबाग पटना। नया परीक्...