नई दिल्ली, जनवरी 6 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी के बीच इस समय एक जंग छिड़ी हुई है। आईपीएल से बीसीसीआई ने बांग्लादेश के पेसर मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया है। उधर, बांग्लादेश ने दो झटके बीसीसीआई को दिए, जिसमें एक तो ये कि बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है, दूसरा ये कि आईपीएल के टेलीकास्ट और ब्रॉडकास्टिंग को बैन कर दिया है। हालांकि, अब खबर है कि बीसीसीआई और बीसीबी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी मध्यस्थता करा सकती है। बीसीसीआई के कहने पर कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने आईपीएल 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को ये कहकर बाहर कर दिया था कि बांग्लादेश में जो इस समय घट रहा है उस वजह से हम मुस्तफिजुर को रिलीज कर रहे हैं। इसके बाद बांग्लादेश ने...