नई दिल्ली, फरवरी 1 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा शनिवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह में पिछले सीजन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शनिवार को 'कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से नवाजा गया। भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय तेंदुलकर के नाम खेल के इतिहास में टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में 2023-24 की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार जीता। रविचंद्रन अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके योगदान के लिए विशेष शील्ड से सम्मानित किया गया। भारतीय टीम ...