नई दिल्ली, फरवरी 1 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा शनिवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह में पिछले सीजन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पुरुष वर्ग में 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पॉली उमरीगर पुरस्कार जीता। रविचंद्रन अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके योगदान के लिए विशेष शील्ड से सम्मानित किया गया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 में कौशल, सटीकता और निरंतरता के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का टेस्ट और ओवरऑल साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने पिछले साल भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड तथा बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा...