नई दिल्ली, फरवरी 2 -- सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज शनिवार, 1 फरवरी को हुए बीसीसीआई के सालाना नमन पुरस्कारों में नजर आएं, मगर इस दौरान फैंस को वहां विराट कोहली की कमी खली। फैंस बातें करने लगे कि विराट कोहली वहां मौजूद क्यों नहीं थे? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, विराट कोहली 1 फरवरी को दिल्ली में रेलवे के खिलाफ रणजी मुकाबला खेल रहे थे जिस वजह से वह यह अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड नहीं कर पाए। दिल्ली को इस मुकाबले में रेलवे के खिलाफ पारी के अंतर से बड़ी जीत मिली, मगर विराट कोहली कोई अहम योगदान नहीं दे पाए, वह सिर्फ पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए। यह भी पढ़ें- ENG के खिलाफ आखिरी टी20 में बदलेगी भारतीय प्लेइंग XI, इन्हें मिल सकता है मौका कोहली के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस कार्यक्...