नई दिल्ली, मई 14 -- रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कप्तानी की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं। इस रेस में जसप्रीत बुमराह भी शामिल थे, मगर उनकी इंजरी हिस्ट्री और वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें कप्तानी के पद से दूर रख सकता है। वहीं अब रिपोर्ट्स यह भी हैं कि चयनकर्ता उप-कप्तान के रूप में भी ऋषभ पंत के नाम पर विचार कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि बुमराह अब टेस्ट टीम में लीडरशिफ ग्रुप का हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसा नहीं है कि बुमराह एक अच्छे लीडर नहीं हैं, उन्होंने हिटमैन की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी की थी जहां भारत सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में जीता था। मगर उनकी चोट अब कप्तानी के आड़े आ रही है। यह भी पढ़ें- कोहली टेस्ट में सचिन से कितना पीछे रह गए? 123 मैचों के बाद रहा इतना अंतर इंग्लैंड के पूर्व टेस...