नई दिल्ली, जुलाई 4 -- शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक ठोक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। वह SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बने हैं। उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम पहली पारी में 587 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद हर किसी को लग रहा था कि यह युवा टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों में बिखर जाएगी, मगर शुभमन गिल एंड कंपनी ने ऐसा नहीं होने दिया। पहले टेस्ट में पांच शतक लगाने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरे मैच में भी रनों की भरमार की। भारत की इस परफॉर्मेंस को देख हर एक युवा खिलाड़ी में जोश भर गया है। बीसीसीआई ने इस मंजर को इंज्वॉय करने के लिए भारतीय अंडर-19 टीम को भी एजबेस्टन भेजा। यह भी पढ़ें- भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर, गिल का दोहर...