नई दिल्ली, जुलाई 21 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इस मैच को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है, इस बीच चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट को देखते हुए बीसीसीआई को स्क्वॉड में बदलाव करना पड़ा है। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार नीतीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से तो अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रेड्डी के घुटने में चोट लगी है जबकि अर्शदीप सिंह का हाथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद पकड़ते हुए फट गया था। अंशुल कंबोज को स्क्वॉड में जोड़ गया है। बता दें, ऋषभ पंत और आकाशदीप की भी चोट ने शुभमन गिल और गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ाई हुई है। यह भी पढ़ें- अफरीदी ने उगला जहर, धवन को बताया 'सड़ा अंडा'; बोले- भारतीय खिलाड़ी भी निराश थे. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार, "ऑलराउंडर नि...