नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के आगामी सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन 9 जनवरी से 5 फरवरी 2026 के बीच खेला जाएगा। बोर्ड ने बताया है कि इस बार सभी मुकाबले देश के दो प्रमुख शहरों नवी मुंबई और वडोदरा में आयोजित किए जाएंगे। महिला प्रीमियर लीग के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने गुरुवार को नई दिल्ली में डब्ल्यूपीएल मेगा नीलामी के दौरान टूर्नामेंट की तारीखों और स्थानों की घोषणा की। महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मैच दो चरणों में आयोजित होंगे। टूर्नामेंट का पहला चरण नवी मुंबई में होगा, जहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद, सभी टीमें टूर्नामेंट के दूसरे चरण और फाइनल के लिए वडोदरा के बी...