नई दिल्ली, जून 15 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के भारत दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम अगले साल यानी 2026 की शुरुआत में भारत दौरे पर तीन वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज खेलने आएगी। मार्च 2025 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 व टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में यह जोड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएगी। न्यूजीलैंड के भारत दौरे का आगाज 11 जनवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से होगा, वहीं सीरीज का अंत 31 जनवरी को खेले जाने वाले आखिरी टी20 मैच से होगा। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। 2026 फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला ...