नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने सोमवार 21 अप्रैल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया। बीसीसीआई ने कुल 34 खिलाड़ियों के साथ करार किया है। बोर्ड ने 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट तैयार की है। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ईशान किशन भी की भी सेंट्रल कॉन्टैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट में वापसी हो गई है। पिछली बार इन दोनों को बोर्ड ने सालाना अनुबंध की सूची से बाहर कर दिया था। ए प्लस कैटेगरी में इस बार चार खिलाड़ी शामिल हैं। बीसीसीआई ने ए प्लस ग्रेड में 4, ए ग्रेड में 6, बी ग्रेड में 5 और सी ग्रेड में कुल 19 खिलाड़ी शामिल किए हैं। ए प्लस ग्रेड में कप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज विराट कोहली, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। रोहित, विराट और ...