नई दिल्ली, जनवरी 12 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने वॉशिंगटन सुंदर के IND vs NZ वनडे सीरीज से बाहर होने की अधिकारिक पुष्टी कर दी है। वॉशिंगटन सुंदर को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान चोट लगी थी। गेंदबाजी करते हुए उन्हें यह चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह 5 ओवर डालने के बाद मैदान छोड़ गए थे। हालांकि जरूरत पड़ने पर वह बैटिंग करने जरूर आए, मगर उनके चेहरे पर दर्द साफ देखने को मिल रहा था। मैच के बाद सुंदर का स्कैन हुआ, जिसमें उनकी चोट की पुष्टी हुई और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उनके रिप्लेसमें के रूप में आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया गया है। बदोनी पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनेंगे। यह भी पढ़ें- कोहली को 93 पर आउट कर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ने वाले जमीसन ने अब क्या कहा? वॉशिंगटन सुंदर की इंजरी और उनके...