नई दिल्ली, मार्च 12 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को IPL 2024 खेलने के लिए हरी झंडी दी है। बोर्ड ने मेडिकल अपडेट जारी करते हुए बताया है कि वे फिट हो गए हैं। वे आईपीएल के आने वाले सीजन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल सकते हैं। बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी लेकर मेडिकल अपडेट जारी किया है। ये दोनों तेज गेंदबाज भी चोट से उबर रहे हैं।   

 

IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत को लेकर जारी अपडेट में बीसीसीआई ने बताया है कि 30 दिसंबर 2022 को रूड़की, उत्तराखंड के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने के लंबे रिहैब और रिकवरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर जारी अपडेट में बीस...