नई दिल्ली, जून 9 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को आगामी घरेलू सीजन के वेन्यू में कुछ बदलाव किए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर 2025 में खेला जाने वाला दूसरा मुकाबला अब अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ये मैच ईडन गार्डन्स में होना था। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवंबर में होने वाला पहला टेस्ट मैच अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा, ये मैच पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना था। भारत का घरेलू सत्र वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों से शुरू होगा। इसकी शुरुआत दो अक्टूबर को अहमदाबाद में होगी, उसके बाद दिल्ली टेस्ट होगा। भारतीय टीम इसके बाद विभिन्न स्थानों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों प्रारूपों की पूरी सीरीज खेलेगी। इसमें दो टेस्ट मैच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष...