नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की सितंबर के अंत में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) होगी। इस एजीएम में कुछ शीर्ष पद दांव पर लगे होंगे, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन का पद शामिल है। आईपीएल के मौजूदा अध्यक्ष अरुण धूमल हैं, जिनके छह साल पूरे हो चुके हैं। अगले कार्यकाल के लिए उनको बीसीसीआई के मौजूदा संविधान के मुताबिक तीन साल के अनिवार्य (कूलिंग ऑफ) ब्रेक पर जाने की पूरी संभावना है। उनके संभावित उत्तराधिकारी के रूप में कई नामों पर चर्चा हो रही है। फिलहाल देवजीत सैकिया अपने पद पर बने रहेंगे, जिन्होंने संयुक्त सचिव (दो साल और तीन महीने) और सचिव (नौ महीने) के तौर पर कुल मिलाकर तीन साल पूरे कर लिए हैं। संयुक्त सचिव रोहन गौंस देसाई और प्रभतेज भाटिया भी अपने पद पर बने रहेंगे जिनका पदाधिकारी...