नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को टीम इंडिया के 3 मैचों का शेड्यूल बदलना पड़ा है। ग्वालियर को 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी मिली है। हालांकि, यह वह स्टेडियम नहीं है, जहां सचिन तेंदुलकर ने मेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था। सचिन तेंदुलकर ने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा था, जबकि ये नया स्टेडियम है, जिसका नाम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार 13 अगस्त 2024 को टीम इंडिया (सीनियर मेंस) के आगामी घरेलू सत्र 2024-25 के लिए अपडेटेड शेड्यूल की घोषणा की। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच, जो शुरू में 6 अक्टूबर 2024 को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होना था, अब ग्वालियर में आयोजित ह...