नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। भारत ने बुधवार को गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में 408 रनों से हार का सामना किया। यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत में 25 सालों के बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है। शर्मनाक प्रदर्शन के बाद गंभीर बैकफुट पर हैं। उन्होंने कहा कि मेरा भविष्य का फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को तय करना है। हालंकि, कोच ने साथ ही अपनी उपलब्धियां भी गिनाई। गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है। मैंने पहले भी कहा है, भारतीय क्रिकेट जरूरी है, मैं ज़रूरी नहीं हूं। लेकिन ...