नई दिल्ली, मई 12 -- रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। एक और दिग्गज विराट कोहली ने भी बीसीसीआई से कह दिया है कि वह टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा को तो बीसीसीआई ने पहले ही दो टूक कह दिया था कि आपका टेस्ट करियर अब पूरा हुआ। आप टेस्ट के लिए हमारे प्लान का हिस्सा नहीं है। लेकिन विराट कोहली ने खुद संन्यास की इच्छा जताई है और बीसीसीआई ने उनसे इस पर पुनर्विचार को कहा है। 'दैनिक जागरण' की एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को यह सूचना दे दी थी कि वह अब उसके टेस्ट प्लान का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद ही हिट मैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। वैसे भी इस फॉर्मेट में वह संघर्ष कर रहे थे। बॉर्डर-गावस...