नई दिल्ली, जनवरी 25 -- बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा का रविवार (25 जनवरी 2026) को नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। बिंद्रा पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। क्रिकेट प्रशासन में चार दशकों से अधिक का योगदान देने वाले बिंद्रा को भारतीय क्रिकेट के आधुनिकीकरण और वित्तीय मजबूती का श्रेय दिया जाता है। वह लगभग 30 सालों तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे। मोहाली के प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम को उन्हीं की देन माना जाता है, जिसका नाम अब 'आईएस बिंद्रा स्टेडियम' है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर नई दिल्ली के लोधी श्मशान घाट में किया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी कमल बिंद्रा, बेटा अमर बिंद्रा और एक बेटी हैं। बिंद्रा ने जगमोहन डालमिया के साथ मिलकर 1987 और 1996 के क...