नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- बीसीसीआई की 94वीं वार्षिक आम बैठक के बाद बोर्ड के नए चेयरमैन का ऐलान हो गया है। मिथुन मन्हास अब बीसीसीआई के नए चेयरमैन होंगे। इसके अलावा सिलेक्शन पैनल में भी बदलाव किए गए हैं। पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को सिलेक्शन कमिटी में जगह मिली है। 28 सितंबर को मुंबई में आयोजित हुई बीसीसीआई की 94वीं वार्षिक आम बैठक यानी एजीएम में कई फैसले लिए गए। रोजर बिन्नी का कार्यकाल बीसीसीआई बॉस के तौर पर खत्म हो गया है। उनकी जगह अभी तक राजीव शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष थे, लेकिन अब मिथुन मन्हास इस कुर्सी को संभालेंगे।BCCI एजीएम में लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं:बीसीसीआई के नए पदाधिकारी अध्यक्ष: मिथुन मन्हास उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला सचिव: देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव: प्रभतेज भाटिया कोषाध्यक्ष: ए. रघुराम भट2. बीसीसीआई की शीर...