नई दिल्ली, जुलाई 11 -- टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उस नए नियम को सपोर्ट किया है जिसकी आलोचना पिछले दिनों विराट कोहली ने की थी। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-3 से मिली करारी शिकस्त के बाद ट्रैवल पॉलिसी में बदलाव किया था। नए नियमों के अनुसार खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को लंबे समय तक रहने की इजाजत नहीं होगी ताकि खिलाड़ी अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा सके। बीसीसीआई द्वारा जनवरी में जारी किए गए नए नियमों के अनुसार, जहां 45 दिनों या उससे अधिक समय तक चलने वाले टूर्नामेंट में परिवारों को दो हफ्तों के लिए खिलाड़ियों के साथ रहने की अनुमति है, वहीं छोटे दौरों में परिवार के ठहरने की सीमा अधिकतम सात दिनों तक सीमित है। यह भी पढ़ें- टेस्ट में किसने खेली सबसे ज्यादा गेंदें? रूट ने छुआ 23000 का आंकड...