नई दिल्ली, जुलाई 30 -- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम कैंपस में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई का दफ्तर है और इसी दफ्तर से लाखों रुपयों का सामान चोरी हो गया। एक शख्स को इस मामले में पकड़ा भी गया है, जो ऑफिस की सिक्योरिटी में शामिल है। बीसीसीआई को इस चोरी की जानकारी तब हुई, जब बोर्ड का इंटरनल ऑडिट हुआ। इस मामले में सिक्योरिटी मैनेजर को अरेस्ट कर लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने आईपीएल 2025 की 261 जर्सियां चोरी की हैं, जिनकी कीमत 6.52 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी फारूक असलम खान हैं, जो बीसीसीआई ऑफिस की सिक्योरिटी का हिस्सा हैं। कथित तौर पर चर्चगेट के वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई के ऑफिस से असलम खान एक स्टोररूम से जर्सियों का एक पूरा कार्टन चुरा ले गया। पुलिस के अनुसार, प्रत्येक जर्सी की कीमत लगभग ढाई हजार रुपये थी और च...