नई दिल्ली, जून 14 -- इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने और आगामी इंग्लैंड वर्सेस भारत पांच मैचों की टेस्ट मैच सीरीज का नाम बदलकर 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' रखने के फैसले को दुनिया भर में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। बीसीसीआई से इसके लिए कोई इजाजत नहीं ली गई। बोर्ड के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ईसीबी ही तय करता है कि वे अपनी सीरीज का नाम किस पर रखना चाहते हैं। बीसीसीआई की इसमें कोई भूमिका नहीं है।हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की विरासत को जीवित रखने के लिए अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ईसीबी से अनुरोध किया है। बीसीसीआई ने कहा है कि वह आगामी टेस्ट मैच सीरीज में व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए अपने पुरस्कारों में से एक का नाम पटौदी पर रखे। यह भी पढ़ें- SA...