लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ में महानगर की विज्ञानपुरी कॉलोनी में सौतेले पिता ने बीसीए कर रही बेटी की हत्या के वक्त हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी। इसका खुलासा बीसीए छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। पोस्टमार्टम में शामिल डॉक्टरों ने बीसीए छात्रा की गर्दन, हाथ, पैरों में चाकू के 18 जख्म पाए हैं। आरोपी तब तक छात्रा की गर्दन पर पैर रख कर खड़ा रहा जब तक उसकी जान नहीं चली गई। पोस्टमार्टम हाउस आई छात्रा की मां पति की करतूत बताकर रो पड़ी। आरोपित ने करीब तीन करोड़ रुपये का प्लॉट पत्नी पर दबाव बना कर बेचा था। विज्ञानपुरी स्थित मकान का सौदा भी ढाई करोड़ में तय कर चुका था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीसीए छात्रा सिमरन (19) के शव का मंगलवार को डॉक्टर के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। स्लाइड भी बनाई गई है। वहीं, पोस्टमार्टम...