पटना, अगस्त 14 -- BBOSE Admit Card OUT : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) के द्वितीय माध्यमिक (दसवीं) परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट bboseonline.com पर अपलोड किया गया है। यहां जाकर विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अध्ययन केंद्रों के समन्वयक समिति की उक्त वेबसाइट पर अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने अध्ययन केंद्र के सभी छात्र - छात्राओं को अनिवार्य रूप से अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ हस्तगत कराएंगे। बोर्ड ने कहा है कि डाउनलोड किए गए और वितरित किए गए प्रवेश पत्र के आधार पर समेकित विवरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे। मालूम हो कि बीबोस द्वितीय माध्यमिक परीक्षा दिसंबर 2024 के सै...