नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बिग बैश लीग यानी बीबीएल की पूर्व चैंपियन सिडनी थंडर सोमवार को 2024-25 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस से मुकाबला करेगी। बीबीएल 2024-25 का फाइनल लोकल टाइम के अनुसार शाम सवा 7 बजे से खेला जाएगा, जबकि भारत में उस समय दोपहर के 1:45 बजे होंगे। सिडनी थंडर ने एकमात्र बीबीएल खिताब 2015-16 सीजन में जीता था, तब उन्होंने फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को करारी शिकस्त दी थी। इस बीच, होबार्ट हरिकेंस 2013-14 और 2017-18 में उपविजेता रहा और अपने पहले खिताब की तलाश में रहेगा। ऐसे में मुकाबला कड़ा होगा। बीबीएल फाइनल तक पहुंचने के सफर में, नाथन एलिस की अगुवाई वाली होबार्ट हरिकेंस, मैथ्यू वेड, शाई होप और टिम डेविड के साथ लीग चरण अंक तालिका में शीर्ष पर रही, उसके बाद सिडनी सिक्सर्स थे। हरिकेंस ने क्वालीफायर में सिक्सर्स को 12 रनों से हराकर फाइन...