नई दिल्ली, जनवरी 8 -- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम बिग बैश लीग में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने पिछली सात पारियों में दो अर्धशतक जरूर लगाए हैं लेकिन अन्य मैचों में उन्होंने काफी धीमी पारी खेली है और रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। बाबर आजम का बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में खराब फॉर्म जारी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान मार्कस स्टायनिस ने बाबर आजम को आउट करने के बाद कुछ कहा, जोकि बाबर आजम को पसंद नहीं आया। हालांकि उन्होंने बिना कुछ कहे मैदान से बाहर चले गए। मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए, जिसमें स्टायनिस और ब्लेक मैकडोनाल्ड ने 33-33 रनों की पारी खेली। सिडनी सिक्सर्स के लिए बेन ड्वारशुइस ने 4/13 और जैक एडवर्ड्स ने 3...